बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाब लोगों ने गुरु को किया सम्मानित गुरु का स्थान सर्वोपरी, सीखाते हैं जीने की कला गुरुवार और गुरु पूर्णिमा का रहा अद्भुत संयोग जगह-जगह लोगों ने निभाई गुरु पूजन की भव्य परंपरा पावापुरी, निज संवाददाता। गुरुवार को पूरे देश में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस बार का यह पर्व विशेष बन गया क्योंकि गुरु पूर्णिमा का संयोग गुरुवार के दिन पड़ा, जिसे देवगुरु बृहस्पति का दिन माना जाता है। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुजन की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विश्व मगही परिषद के अध्यक्ष प्रो. शिवेंद्र नारायण सिंह ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कहा कि गुरु का स्थान जीवन में सर्वोपरि होता है। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि शिष्य के जीवन को दिशा...