बुलंदशहर, जुलाई 11 -- गुरु पूर्णिमा पर छोटी काशी में दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धांलुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। गुरु शिष्य की परंपरा के अनुसार भक्तों ने गुरु के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु पूर्णिमा का सनातन धर्म में विशेष महत्व माना जाता है। इसी लिए बहुत से श्रद्धांलुओं ने एक दिन पूर्व ही गंगा क़ी पावन धरा पर आना प्रारंभ हो गया था। गुरुवार को भोर होते ही श्रद्धालुओं ने नगर के परशुराम घाट, शिव स्वरूप घाट, जेपी घाट, त्रिवेणी घाट, पुल के दोनों ओर बने अस्थाई घाटों पर हर-हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा स्नान प्रारंभ किया। हर-हर गंगे जय घोष, घंटे घड़ियाल, शंख आदि के साथ भक्ति भाव से मां गंगे की आरती से गंगा तट गुंजायमान है। स्नानोप्रांत श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से हवन, यज्ञ आदि संस्कार कराएं। मनोकामनाएं पूर्ण होने पर ...