रुद्रपुर, जुलाई 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरु पूर्णिमा पर शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। जगह-जगह हवन और अनुष्ठान हुए। इससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। गुरुवार को खेड़ा स्थित साईं मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे। उन्होंने साई के चरणों पर शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान 17वां गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर में हवन और अनुष्ठान किया गया। इससे माहौल भक्तिमय हो गया। सबसे पहले काकड़ आरती, श्रृंगार आरती, मध्याह्न आरती, धूप आरती, सेज आरती हुई। वहीं दोपहर में भंडारा भी आयोजित हुआ। शाम को भजन संध्या भी आयोजित की गयी। इस मौके पर व्यवस्थापक कौशल पांडे, पुजारी सतीश जोशी, चंद्रशेखर ...