चंदौली, जुलाई 11 -- पीडीडीयू नगर/पड़ाव, हिटी।गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित आश्रम और मठ भक्तों से गुलजार रहा। सुबह स्नान ध्यान के बाद आश्रमों में मंत्रोचार के बीच पूजा पाठ के बाद दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हुआ। गुरुजनों की आरती उतारी गई। इसके बाद दर्शन पूजन का कार्यक्रम में शुरू हुआ। अपने गुरु की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु सुबह से शाम तक लाइन में लगे रहे। भक्तों ने गुरुओं के चरणों में शीश नवाकर आशीष लिया। गुरुजनों ने भक्तों को आशीर्वाद दिए। पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम आश्रम, पूज्य मां सर्वेश्वरी सेवा संघ पड़ाव, संत डगरिया आश्रम सकलडीहा और चंदौली स्थित छोटे सरकार की कुटिया में देश के कोने-कोने से भक्त गुरुपूजा के लिए पहुंचे थे। दर्शन पूजन कर दान पुण्य किए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए ...