बिजनौर, जुलाई 11 -- धामपुर। श्री साई सेवा संघ धार्मिक सामाजिक संस्था के संस्थापक डॉ. जितेन्द्र कौशिक निर्मला कौशिक व हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति की ओर से गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। डॉ. जितेन्द्र कौशिक ने बताया की पिछले पच्चीस वर्षों से प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, अनिल शर्मा एडवोकेट, अनिल शर्मा इंजीनियर, विकास यादव, डॉ. रश्मि रावल प्राचार्य, डॉ पूनम चौहान प्राचार्य, चंचल, भूपेन्द्र चौहान प्रधानाचार्य, सौरव मालपानी, डॉ. प्रिंस गुप्ता, सुमित माहेश्वरी, जितेन्द्र गोयल, प्रेरणा गोयल, कार्यक्रम संयोजिक राखी कौशिक, उपासना कौशिक ने तुलसी की पौध भेंट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...