बिजनौर, जुलाई 11 -- गांव मंडोरा जट में सिद्ध पीठ स्थान पर महात्मा कृष्णपाल की देखरेख में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया एवं अपने गुरु कृष्णपाल से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस स्थान पर लगभग पिछले 15 वर्षों से भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। भंडारे में मंडोरा, शेरपुर, पुठा खेड़ा, झाल, उलेढा, हल्दौर आदि दर्जनों गांवों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर श्री सिद्ध पीठ पर महात्मा कृष्ण पाल से आशीर्वाद प्रदान प्राप्त करते हैं । इस अवसर पर गांव के मदन कुमार, संजय कुमार, हिमांशु, दीपक, घनश्याम सिंह प्रोफेसर, महिपाल सिंह, जयपाल सिंह, राजेश्वर सिंह आदि भक्तों का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...