संभल, जुलाई 11 -- जिला न्यायालय परिसर स्थित बार सभागार में अधिवक्ता परिषद ब्रज जनपद इकाई सम्भल के तत्वावधान में गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पट्टाभिषेक करके स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता जेएन मिश्रा को श्रीगोपाल शर्मा, विष्णु मिश्रा एवं अनिल बाबू लोहिया ने मिष्ठान खिलाकर उनका आशीष प्राप्त किया। जेएन मिश्रा ने कहा कि जो नई पीढ़ी अपने पूर्वजों का सम्मान करती है। वह विकास और उन्नति की राह पर सदैव अग्रसर रहती है और ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ बना रहता है। जो शिष्य अपने गुरु से भी अधिक सफल एवं प्रसिद्ध होते हैं वो अपने गुरु को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। राजीव शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद संस्कारित अधिवक्ता का संगठन है। हम सदैव अपने वरिष्ठ अध...