पलामू, जुलाई 11 -- मेदिनीनगर। आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर शिव शिष्य परिवार की ओर से पाटन प्रखंड के लोईंगा ग्राम में शिवचर्चा कार्यक्रम किया गया। महर्षि वेदव्यास के जन्मोत्सव के रूप में गुरु पूर्णिमा मनाते हुए वेद-पुराणों के महत्व पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि सह संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब जीवन अमावस की रात बन जाए, तब गुरु पूनम की चांद की तरह प्रकाश फैलाते हैं। वे न केवल राह दिखाते हैं, बल्कि अंधविश्वास और भ्रम से मुक्त कर आत्मज्ञान की ओर अग्रसर करते हैं। बारिश के बावजूद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में गुरु बहन-भाइयों को सन्मार्ग पर बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। ओमकार नाथ तिवारी, आमोद, प्रतिमा, देवती, कामेश सोनी, गुड्डू भैया, प्रभावती देवी, ज्योति पांडेय, वीरेंद्र अंदाज, राधेश्याम...