पलामू, जुलाई 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मेदिनीनगर में विभिन्न धार्मिक स्थलों और संस्थानों में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। गायत्री शक्तिपीठ, सूदना, श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम, विहंगम योग संस्थान और श्री रामकृष्ण मां शारदा सेवा समिति सहित कई संस्थाओं ने गुरु पूर्णिमा उत्सव को बड़े ही धूमधाम और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया। गायत्री शक्तिपीठ, सूदना में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया। बुधवार को 12 घंटे का अखंड गायत्री मंत्र जाप और पूजा-अनुष्ठान हुआ, जबकि गुरुवार को हवन-यज्ञ, मां गायत्री की विशेष पूजा और दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और गुरु महिमा का गुणगान किया। श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम, सुदना में भी गुरु...