बांका, जुलाई 11 -- जगन्नाथ मोदी सरस्वती विद्या मंदिर, सुईयां में विशेष आयोजन चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि सुईया बाजार स्थित जगन्नाथ मोदी सरस्वती विद्या मंदिर, में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि वेदव्यास और भारत माता के चित्र पर धूप, दीप, पुष्प अर्पित कर पूजन के साथ हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार मिश्रा ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'गुरु शब्द दो वर्णों से बना है 'गु अर्थात अंधकार और 'रु अर्थात प्रकाश। जो अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाए, वही सच्चा गुरु है। उन्होंने कहा कि प्रथम गुरु मां होती हैं, अतः हमें समाज को यह संदेश देना चाहिए कि मां भी गुरु स्वरूप हैं और उन्हें उसी श्रद्धा से पूजना चाहिए। इस अवसर पर मां को गुरु रूप में स्वीकार ...