गोड्डा, जुलाई 12 -- महागामा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा जिला के महागामा प्रखण्ड के लहठी स्थित महर्षि मेही हृदय धाम (शाही पीठ) में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक भव्य सत्संग एवं प्रवचन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न -प्रखण्ड व गांव से आए श्रद्धालुओं और साधकों की भारी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अगुवाई धाम के संस्थापक अंग गौरव स्वामी श्रद्धानंद जी महाराज ने की। प्रवचन में स्वामी जी ने संतों के जीवन की महत्ता, गुरु की भूमिका तथा आध्यात्मिक साधना के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु वही जो अंधकार में भी प्रकाश का मार्ग दिखाए, जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ दे। उन्होंने यह भी कहा कि संत समाज में आध्यात्मिक चेतना का जागरण करते हैं, और उनका जीवन त्याग, सेवा, प्रेम तथा आत्मज्ञान से ओत-प्रोत होता है।स्वामी जी ने ...