बरेली, जुलाई 10 -- फोटो संख्या 01 मीरगंज। गुरु पूर्णिमा का पर्व क्षेत्र में मनाया। नगरिया सादात के हरिबाबा मंदिर में गुरुवार को भंडारा हुआ। भंडारे में तेजराम मौर्य, दीपक गुप्ता, लल्लूमल गुप्ता, खेमेंद्र मौर्य, नेमचंद मौर्य, द्वारिका प्रसाद, नबल मौर्य एवं राजू मौर्य, कुंवरसेन ठेकेदार आदि मौजूद रहे। बाईजी मां सिद्धपीठ पर हुए भंडारे में सेवादार विनोद रोहिला, राजकुमार पाल, विजेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे। बालाजी दरवार सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संकट हवन कर भंडारा किया। जिसमें महंत राम किशोर मौर्य, उमेश कुमार, ओमकार गंगवार, बब्लू गंगवार आदि मौजूद रहे। धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा का पर्व फोटो संख्या 02 शीशगढ़। गुरुवार को गुलड़िया मंदिर के मंहत बेनाम सिंह ने दर्जनों श्रद्धालुओं के मीरगंज के गोरा हेमराजपुर घाट पर गंगा में डुबकी लगा गुलड़िया केश...