संतकबीरनगर, जुलाई 11 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को बीईओ ज्ञानचन्द्र मिश्र ने ब्लाक संसाधन केंद्र मेंहदावल पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। स्कूलों में नामांकन बढ़ाने वाले 14 शिक्षकों को उन्होंने सम्मानित करते हुए उत्साहवर्द्धन किया। बीईओ ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि ब्लाक के 14 विद्यालय के शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में छात्र नामांकन बढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को लेकर सराहनीय कार्य किया है। साथ ही समुदाय से प्रभावी संवाद स्थापित कर शिक्षा की गुणवत्ता को नई पहचान बनाई है। कहा कि गुरु केवल ज्ञान देने वाले ही नहीं, बल्कि समाज के मार्गदर्शक होते हैं। विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाना और उन्हें बेहतर शिक्षा देना ही सच्ची गुरु-दक्षिणा है। उन्होंने शिक्षकों को नियमित उपस्थिति,...