मथुरा, जुलाई 11 -- जयगुरुदेव नाम योग साधना मन्दिर पर चल रहे गुरुपूर्णिमा सत्संग मेला में गुरुपूर्णिमा पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। संस्थाध्यक्ष पंकज महाराज ने मन्दिर में गुरु महाराज की पूजा की। उन्होंने प्रवचन में संतों की महिमा, सृष्टि की रचना, सुरत-शब्द की साधना और जयगुरुदेव नाम की महिमा को बताया तथा कहा अच्छे समाज के निर्माण के लिये वैचारिक परिवर्तन का आधार शाकाहार-सदाचार और नशामुक्ति है। जिसका प्रचार-प्रसार निरन्तर सभी को करते रहना है। इसी से देश-दुनिया में परिवर्तन आयेगा। उन्होंने बताया कि इस संसार के मालिक काल प्रभु हैं। जो दुनिया के जीवों को फंसा करके रखे हैं। संत महापुरुष भूमि पर आकर जीवों को समझाते हैं कि मनुष्य शरीर में उस प्रभु से मिलने का एक मात्र दरवाजा है सुरत-शब्द। नाम भेद देकर उस दरवाजे को खोलने का भेद बताते हैं। गुरु महार...