मुंगेर, जुलाई 7 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व हमें गुरु तत्व के साथ अपने आध्यात्मिक संबंध को गहन और मजबूत बनाने की प्रेरणा देने आता है। इस दिन गुरु की उर्जा का प्रवाह शिष्यों की ओर अनायास ही होता है। साथ ही गुरु शिष्यों से ह्रदय की गहराइयों से भेंट करते हैं। यह बातें रविवार को योगाश्रम के प्रवक्ता स्वामी जी ने कही। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के मौके पर संन्यास पीठ, पादुका दर्शन में 7 से 9 जुलाई तक दोपहर 3 से 5 बजे पद्मभूषण तथा बिहार केशरी सम्मानों से अलंकृत परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती की उपस्थिति में भजन कीर्तन और सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके तहत 10 जुलाई, गुरु पूर्णिमा के दिन 8 से 11 बजे तक मंत्र, स्त्रोत पाठ तथा भजन कीर्तन के साथ गुरु पादुका पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो...