कोडरमा, जुलाई 10 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कोडरमा स्थित गायत्री शक्तिपीठ में दिव्य और भव्य आयोजन बुधवार को हुआ। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार सुबह 5 बजे हुई, जब सवा लाख गायत्री मंत्रों के अखंड जाप का शुभारंभ हुआ। यह जाप संध्या 5 बजे तक अनवरत जारी रहा। इसके उपरांत दीपयज्ञ का आयोजन किया गया, जिसका संचालन युग संदेश परिव्राजक नकुल देव प्रसाद ने किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। अपने संदेश में नकुल देव प्रसाद ने कहा कि "गुरु पूर्णिमा अनुशासन और श्रद्धा का पर्व है। यह गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का श्रेष्ठ अवसर है। सनातन संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोच्च माना गया है। वह...