कोडरमा, जुलाई 10 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। गायत्री शक्तिपीठ झुमरी तिलैया में नौ एवं 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 9 जुलाई को 12 घंटे के अखंड गायत्री मंत्र जप से हुई, जिसमें साधकों ने सामूहिक रूप से दो लाख छह हजार मंत्रों का उच्चारण किया। संध्या को महाआरती, नाद योग और विराट दीप महायज्ञ ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अगले दिन 10 जुलाई को आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पांच पालियों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियाँ समर्पित कीं। इस मौके पर 10 गुरु दीक्षा, 3 पुंसवन, 1 अन्नप्राशन, 2 विवाह दिवस, 2 मुंडन और कई विद्यारंभ संस्कारों के साथ करीब 100 लोगों का सामूहिक दीक्षा संस्कार संपन्न हुआ। सभी यज्ञ एवं संस्कार कार्यक्रम परिव्राजक नकुल देव प्रसाद एवं...