गढ़वा, जुलाई 10 -- मझिआंव। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर प्रखंड के चंद्री गायत्री मंदिर परिसर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में पांच कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। विश्वशांति और देश की उन्नति के लिए हवन कुंड में आहुति डाली गई। मौके पर 60 नये श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने गायत्री परिवार की दीक्षा ली। गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के बताए मार्ग पर चलने और शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे युग परिवर्तन के महाअभियान को पूरा करने का संकल्प लिया गया। उस दौरान भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर उप जोन समन्वयक लखन सिंह, अशोक विश्वकर्मा, युवा जिला समन्वयक विरेंद्र सोनी, जिला ट्र...