छपरा, जुलाई 10 -- छपरा, एक संवाददाता।गुरुपूर्णिमा पर जिले के यदुरामपुर स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ परिसर में द डेमोक्रेटिक यूथ व लेट्स इंसपायर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाज, हवन व पूजन अनुष्ठान के साथ की गई। इसके बाद ललिता देवी द्वारा महोगनी का पौधरोपण किया गया।द डेमोक्रेटिक यूथ व लेट्स इंसपायर बिहार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्त्वाकांक्षी पहल करते हुए बिहार में एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया । राजेश सिन्हा, दिव्यांशु शेखर, अश्विनी आनंदा, पीठ के संचालक अजय प्रकाश, सुषमा प्रकाश, ललन कुमार, पुजारी हरेराम, धीरेन्द्र चौधरी, समाजसेवी कामदानंदन, हरि मुनि जी, मोहन राय, विनोद कुमार, सुशील कुमार सिंह समेत कई लोग कार्यक्रम में मौजूद थे। गुरु व गायत्री माता के भजन की हुई प्रस्तुति दर...