बांका, जुलाई 11 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को राजवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण स्थित वेद माता गायत्री मंदिर सह गायत्री चेतना केंद्र परिसर में गुरु सत्ता के सूक्ष्म संरक्षण में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान सामूहिक जप ध्यान, गुरु पूजन, गुरु गीता पाठ, सामूहिक हवन यज्ञ आदि संस्कार कार्य श्रद्धा पूर्वक संपन्न कराए गए।। इस अवसर पर महाप्रसाद का भी वितरण हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. प्रताप नारायण सिंह, बद्री सिंह वानप्रस्थी, कुवेश कुमार सहयोगी, सच्चिदानंद मंडल, प्रो. जयकुमार राणा, प्रो. जीवन प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार रंजन, कौशल किशोर परिव्राजक, हृदय नारायण सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह, रामाकांत साह, रामरूप चौधरी, बबिता देवी, छाया सिंह, उषा किरण सिंह, वीणा देवी, रानी देवी, लवली रं...