शाहजहांपुर, जुलाई 10 -- शाहजहांपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के प्रसिद्ध ढाई घाट पर अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। गंगा में स्नान और पूजा-पाठ करने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे, जिससे घाट के आसपास अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि घाट की ओर आने वाले मार्गों पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें घंटों तक रेंगती रहीं। खासतौर से शहर से घाट तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क पर स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद यातायात व्यवस्था चरमरा गई। लोगों ने बताया कि गंगा स्नान के बाद गुरुओं की पूजा-अर्चना की परंपरा निभाई गई। घाट पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी, होमगार्ड, राज...