बदायूं, जुलाई 10 -- बदायूं। जनपद में पूजा अर्चना और आस्था एवं हर्ष उल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। गंगा घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर पूजा अर्चना एवं दान पूर्ण कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और मजिस्ट्रेट अफसर की निगरानी में गंगा स्नान किया जा रहा है। गुरुवार को सुबह ब्रह्ममुहूर्त से गंगा स्नान गुरु पूर्णिमा के पर्व पर शुरू हो चुका है। कछला के भागीरथ घाट और दातागंज तथा सहसवान तहसील क्षेत्र के दर्जनों गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा स्नान चल रहा है। हर हर गंगे हर हर महादेव की जय घोष के साथ गंगा घाट भक्ति में हो चुके हैं और हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचकर स्नान कर रहे हैं। डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेट अफसर...