हापुड़, जुलाई 10 -- गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर बृहस्पतिवार को गढ़ क्षेत्र के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ब्रजघाट, पूठ कच्चा घाट, खादर क्षेत्र में गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने गुरुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और दान-पुण्य किया। क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। पंडित मनोज तिवारी ने बताया कि सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, घाटों पर भीड़ बढ़ती गई। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भारी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार और गुरुओं के साथ पहुंचे। पवित्र गंगा स्नान कर लोगों ने गुरु पूजन किया और अन्न, वस्त्र, दक्षिणा आदि का दान किया। पंडित मनोज तिवारी...