नैनीताल, जुलाई 10 -- भवाली। गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को कैंची धाम में नीब करौरी महाराज के दर्शनों को भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से शाम तक हजारों भक्त लाइन में खड़े रहे। दिन भर बाबा के जयकारों से मंदिर क्षेत्र गुंजायमान रहा। मन्दिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भयु ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर मन्दिर में अनुष्ठान हुए। पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया। जिसके बाद भक्तो को प्रसाद वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...