नई दिल्ली, जुलाई 11 -- हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या करने वाले छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार छात्र शामिल थे, जो दोस्त हैं। दो छात्रों ने वारदात को अंजाम दिया है। हांसी के एसपी अमित हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में पूरी जानकारी दी। एसपी हर्षवर्धन ने बताया कि शुक्रवार को आरोपियों को मुंढाल गांव के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल ड्रेस में आरोपी छात्र मुंढाल बस स्टैंड पर दिखाई दिए थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि प्रिंसिपल अनुशासन के लिए टोकते थे। इनके बड़े बालों, नशे आदि से बचने, स्कूल में शांति से रहने जैसी बात कहते थे। इस वजह से इन्होंने प्रिंसिपल से र...