पूर्णिया, जुलाई 11 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां भक्तों ने अपने गुरुजनों को श्रद्धा भाव से स्मरण करते हुए उन्हें सम्मानित किया। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार और कार्यकर्ताओं की ओर से किला स्थित महर्षि मेंही आश्रम में बाबा गणेशानंद महाराज को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में आनंदकंद रामचंद्र ठाकुरबाड़ी के पुरोहित शिवा पांडे को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सतीश मांडीवाल, राजकुमार केसरी, विनोद कुमार मंडल, केदार ठाकुर, ओमप्रकाश, प्रीतम, मनीष कुमार और गौरव कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। महर्षि मेंही सत्संग आश्रम जलालगढ़ में आयोजित भंडारा में बड़ी...