औरंगाबाद, जुलाई 9 -- औरंगाबाद। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर औरंगाबाद में एक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गुरुवार को आईएमए हॉल में शाम को होगा। कार्यक्रम में भजन संध्या, गुरु परंपरा की विशेष पूजा और भंडारे की व्यवस्था की गई है। शहर के सभी भक्तों के सहयोग से यह आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न होगा। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार सभी शहरवासियों को इस आध्यात्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया है। यह अवसर गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और सामूहिक सत्संग का आनंद लेने का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...