मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की मुजफ्फरपुर शाखा ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर आरडीएस कॉलेज के कला संकाय सभागार में कार्यक्रम किया। इसकी अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ. अनीता सिंह ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद को जानना आवश्यक हो गया है। केंद्र के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम करने को कहा। मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से चर्चा की और छात्रों को उनसे सीखने को प्रेरित किया। इंजीनियर शिव कुमार सिंह व ओम रंजन ने वेदों और गुरु-शिष्य संबंधों पर चर्चा की। मौके पर डॉ. नीरज कुमार मिश्रा, राजेश कुमार चौधरी, डॉ. रजनीकांत पांडेय, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. उदय कुमार, आचार्य रवि, ...