हापुड़, जुलाई 11 -- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के प्रसिद्ध नक्का कुआं मंदिर पहुंचे स्थानीय विधायक हरेंद्र तेवतिया ने मंदिर के मुख्य महंत बारह गिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विधायक ने गुरु की महत्ता पर चर्चा की और उन्हें वस्त्र भेंट कर गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ रही और विधिवत रूप से पूजन-अर्चन किया गया। विधायक तेवतिया ने कहा कि गुरु जीवन को दिशा देने वाले पथ प्रदर्शक होते हैं। उन्होंने महंत से क्षेत्र की सुख-शांति और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जिला मंत्री पिंकी त्यागी ने ब्रजघाट स्थित वेदांत मंदिर में महाराज प्रेमागिरी जी को शॉल-चादर भेंट कर गुरू पूर्णिमा पर आर्शीवाद लिया। इस मौके ...