मुरादाबाद, जुलाई 10 -- गुरु पूर्णिमा पर्व पर नगर व क्षेत्र में कई स्थानों पर पूजा पाठ करते हुए अपने-अपने गुरु का ध्यान उनका मान सम्मान और गुरु पर्व से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री शिव मोहिनी मंदिर आदि धार्मिक स्थानों पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। गुरु पूर्णिमा अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। शिव मोहिनी मंदिर पर सुबह गुरु के प्रति आस्था और श्रद्धा व्यक्त करते हुए धार्मिक आयोजन किए गए। विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा शिवकुमार सुशील चौहान बबली प्रधान पवन कुमार दीपक प्रधान आदि बड़ी संख्या में सहयोगी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...