बिजनौर, जून 21 -- गुरु पूर्णिमा पर को लेकर फुलसंदा आश्रम में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं को देखा गया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर नहटौर पुलिस का आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अभय कुमार पांडे नहटौर थानाध्यक्ष धीरज नागर के साथ कोतवाली रोड स्थित फुलसंदा आश्रम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।आश्रम प्रतिनिधि के रूप में अग्नि देवता ने आश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर उन्होंने पूर्व की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...