बाराबंकी, जुलाई 9 -- बाराबंकी। गुरु मेरी पूजा, गुरु गोविंद, गुरु मेरे पारब्रह्म, गुरु भगवंत...। कुछ इसी मनोगत भाव को लेकर अपने अपने गुरु के दर्शन पूजन के लिए जिले के गुरु दरबारों में भक्त पहंुचेंगे। भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर गुरु आस्था केंद्रों पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। बता दें कि गुरुपूर्णिमा के अवसर पर बृहस्पतिवार को गुरु दरबारों में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। जिले के प्रमुख आस्था केंद्रों में शुमार समर्थ स्वामी जगजीवन साहेब की तपोभूमि तीर्थ श्री कोटवाधाम में गुरु पूर्णिमा परम्परागत ढंग से मनाई जाएगी। इसी तरह नगर समेत जिले के सतरिख, रामनगर समेत कई स्थानों पर गुरु दरबारों में दर्शन पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार गुरुपूर्णिमा की भव्य तैयारी की जा रही हैं। सत्नाम सम्प्रदाय के...