देवघर, जुलाई 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसाा रविवार को बंपास टाउन में भारत स्वाभिमान न्यास के प्रांतीय सदस्य सह जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें पतंजलि की सभी विंग के सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया की 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी योग कक्षा में औषधि युक्त हवन किया जाएगा। इसके साथ ही सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाने एवं 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर पांच हजार औषधीय पौधा वितरण एवं पौधरोपण कर जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही श्रावण माह में देवतुल्य कांवरियों की सेवा के लिए पतंजलि परिवार द्वारा चलंत सेवा शिविर के माध्यम से नि:शुल्...