दुमका, जुलाई 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। महर्षि मेंही आश्रम पुसारो में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संतमत सत्संग का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः कालीन भजन-कीर्तन के साथ हुआ साथ ही संत स्तुति, गुरु विनती और सत्संग योग का पाठ हुआ। आश्रम के व्यवस्थापक अरण्यानंद भिक्षु ने मनुष्य के जीवन में गुरु के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि गुरु हमें अज्ञान के अंधकार से बाहर निकाल कर ज्ञान की रोशनी में चलने का मार्ग दिखाते है बताया कि गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाभंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं अपराह्न कालीन भजन-कीर्तन के कार्यक्रम के बाद संत स्तुति, गुरु विनती और रामचरितमानस का पाठ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...