दुमका, जुलाई 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। पुसारो स्थित संत महर्षि मेंही आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संतमत सत्संग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः कालीन भजन-कीर्तन के साथ हुआ। साथ ही संत स्तुति, गुरु विनती और सत्संग योग का पाठ हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए आश्रम के व्यवस्थापक अरण्यानंद भिक्षु ने कहा कि गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु हमें अज्ञान के अंधकार से बाहर निकाल कर ज्ञान की रोशनी में चलने का मार्ग दिखाते है। जीवन में गुरु का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि वे हमें सही आदर्शों का पालन करना सिखाते हैं। उनके मार्गदर्शन से हम अपने जीवन में बड़े-बड़े लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। कहा गुरु का सम्मान करना और उनकी बातों का पालन करना हर शिष्य का कर्तव्य है। गुरु पूर्णिमा भारतीय ...