भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। केन्द्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीष चन्द्र दूबे ने गुरुवार को जगदीशपुर प्रखंड के फुलवरिया जमीन में स्वामी रामानुज के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल श्रद्धा का प्रतीक बनाना है, बल्कि सनातन परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन का माध्यम भी बनाना है। जमीन में ही जिला महामंत्री योगेश पाण्डेय के आवास पर वह कार्यकर्ताओं से भी मिले। इससे पहले बायपास थाना के पास मंत्री का जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। मंत्री जगदीशपुर होते हुए बौंसी जा रहे थे जहां गुरुधाम में उनका कार्यक्रम था। स्वागत करने वालो में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, रूबी दास, मनीष दास, रोहित पांडे, वंदना तिवारी, राज ...