बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- गुरु पूर्णिमा की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, यह अत्यंत फलदायी इस बार गुरु पूर्णिमा और गुरुवार को बन रहा अद्भुत संयोग पावापुरी, निज संवाददाता। आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाने वाली गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। मंदिरों, आश्रमों और गुरुकुलों में तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार यह पर्व 10 जुलाई गुरुवार को पड़ रहा है, जिससे गुरु पूर्णिमा और गुरुवार का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह योग अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु अपने-अपने गुरुजनों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और उनसे आध्यात्मिक व सांसारिक ज्ञान की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन लेंगे। मंदिरों में भजन-कीर्तन, हवन और विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां...