साहिबगंज, जुलाई 10 -- राजमहल, प्रतिनिधि। आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि पर गुरु पूर्णिमा उत्सव शहर सहित प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न आश्रमों में पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से गुरुवार को मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के महाजन टोली स्थित बाल जोगेश्वर आश्रम, नील कोठी स्थित संतमत सत्संग आश्रम, संगत घाट स्थित आश्रम,राम घाट साईं बाबा मंदिरआदि सहित विभिन्न जगह पर गुरु पूर्णिमा का उत्सव सोमवार को मनाया गया। दौरान सभी भक्तों ने अपने अपने गुरुओं की विशेष आरती, पूजन, सत्संग, भोग निवेदन आदि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही बाजार में चहल-पहल देखने को मिली एवं शहर के सूर्य देव घाट, फेरी घाट, बजरंग घाट ,रामघाट , नील कोठी घाट, संगत घाट आदि घाटों पर उत्तरवाहिनी गंगा में शहर, प्रखंड एवं बरहरवा, बरहेट, राधा नगर आदि अन्य जगह से श्र...