मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय उत्सव का रैदानी कालोनी स्थित साईं आंचल मंदिर में श्रीराम नाम जप से शुरुआत की गई। मंगलवार की सुबह साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक सामुहिक नाम जाप किया गया। शाम साढ़े छह से साढ़े आठ बजे तक सामूहिक श्री साई सच्चरित्र का पारायण किया गया। कुछ भक्त दिल्ली, हरियाणा, वाराणसी आदि स्थानों से ऑनलाइन जुड़कर पाठ करेंगे। नौ जुलाई को सुन्दरकांड पाठ होगा। गुरु पूर्णिमा के दिन हवन-पूजन के बाद बाबा की पालकी निकाली जाएगी। इसके बाद विशाल भंडारा में प्रसाद वितरण होगा। भजन-कीर्तन का आयोजन रहेगा। व्यवस्थापक में मंदिर ट्रस्टी राजकुमारी नागपाल, राजीव नागपाल, संदीप नागपाल, शुभम गुप्ता, अरुण तिवारी, शिवम जायसवाल, रवि अग्रवाल, अभय राज, पूनम नागपाल, ज्योति गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...