बुलंदशहर, जुलाई 10 -- गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरुवार को जनपद में अहार, अनूपशहर, कर्णवास, राजघाट, रामघाट, नरौरा सहित विभिन्न गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने की संभावना है। छोटी काशी अनूपशहर में गुरु पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए दूर-दराज से करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षित गंगा स्नान के लिए मस्तराम घाट के अलावा परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाटों पर व्यवस्था की गई है। सभी घाटों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। जाम से निपटने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। मस्तराम घाट पर जाने के लिए नगर के फुव्वारा चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर चार पहिया वाहनों को मस्तराम घाट की ओर तथा पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को जाह्नवी द्वारा की ओर आने दिया ...