अमरोहा, जुलाई 11 -- गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर्व पर बृजघाट व तिगरीधाम में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। हर-हर गंगे के उद्घोष से गंगा तट गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने विधि विधान संग पूजा-अर्चना कर परिवार व समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की। जरुरतमंदों को दान भी किया। गंगाघाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। गुरुवार तड़के से ही श्रद्धालु ब्रजघाट व तिगरीधाम पहुंचना शुरू हो गए। गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर आदि स्थानों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बृजघाट में गंगास्नान किया। बहुत से श्रद्धालु बुधवार देर रात ही ब्रजघाट पहुंच गए, ऐसे में उन्होंने ब्रह्म मुहुर्त में गंगास्नान किया। हर-हर गंगे का उद्घोष दिनभर गूंजता रहा। सूर्य को अर्घ्य देते हुए श्रद्धालुओं ने परिवार एवं समाज में...