गया, जुलाई 10 -- एक बार फिर विष्णुनगरी में दूसरे प्रदेशों से आए शिष्यों को मुद्रा चिह्न देकर गुरु दीक्षा दी गई। करीब 15 बच्चों का यज्ञोपवति संस्कार कराया गया। सैकड़ों लोगों ने गुरु को नमन कर आशीर्वाद लिया। मौका था गुरु पूर्णिमा पर बाइपास स्थित हनुमान मंदिर में गुरुवार को आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव का। करीब आठ सौ से अधिक शिष्यों ने बाजू पर मुद्रा चिह्न लेकर गुरु दीक्षा ग्रहण की। गया जी व प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा झारखंड, अयोध्या, काशी, दिल्ली,हरियाणा,मध्य प्रदेश आदि स्थानों से शिष्य आए। मंत्रालय वैदिक पाठशाला के शिष्य, आचार्य और विद्यार्थियों की ओर से आयोजित उत्सव में स्वामी श्री रामाचार्य गुरु महाराज जी से लगभग 400 से अधिक नए शिष्यों ने गुरु महाराज जी से दीक्षा ली। 15 वटुक ब्रह्मचारियों का यज्ञोपवित संस्कार कराया। शिष्यों ने आचार्य को ...