घाटशिला, नवम्बर 6 -- गालूडीह। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हैंदलजुड़ी पंचायत में शिक्षक संघ के द्वारा महात्मा गांधी क्विज प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया। जिसका पंजीकरण गत एक महीने से चल रहा था। इस प्रतियोगिता में कुल 69 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों में प्रतियोगिता परीक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। परीक्षा के नियंत्रक अरूप कुमार धाउड़ीया का कहना है कि बच्चे शिक्षा को लेकर जागरूक रहे एवं बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। शिक्षा से ही समाज का उत्थान होता है और हर वर्ष यह शिक्षक संघ इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करता रहेगा। परीक्षा दो स्तरों लेवल 1 (कक्षा 6 से 8) और लेवल 2 (कक्षा 9 से 10) में लिया गया। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न थे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का मेधा सूची बनाकर पुरुस्क...