बदायूं, जुलाई 11 -- गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर गुरु पूर्णिमा पर्व पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ। लोककल्याणार्थ एवं पर्यावरण संशोधनार्थ आहुतियां समर्पित कीं। यज्ञोपवीत संस्कार, दीक्षा संस्कार, पुंसवन संस्कार आदि हुए। भव्य आरती के बाद भोजन प्रसाद वितरण किया गया। जिला समंवयक नरेंद्र पाल शर्मा और गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक सचिन देव ने वेदमंत्रोच्चारण कर यज्ञ संपन्न कराया। 10 यज्ञोपवीत संस्कार, 15 दीक्षा संस्कार और दो पुंसवन संस्कार हुए। मातृ-शक्तियों और देवकन्याओं ने मां गायत्री की भव्य आरती की। इस मौके पर माया सक्सेना, कालीचरण पटेल, डा. सोहनपाल, सुरेंद्र पाल, भुवनेश शर्मा, ललतेश, अमिता माहेश्वरी, सुजाता माथुर, पंकज रस्तोगी, सीमा गुप्ता, रेखा, राजेश्वरी, अनवीर पाल, डॉ. ओमपाल, डॉ. राजेश शाक्य, मोर सिंह, योगेश पाल, ...