बेगुसराय, जुलाई 10 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार को सिमरिया गंगानदी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद पूजा-पाठ व विभिन्न आश्रमों में पहुंच संत-महात्माओं से आशिर्वाद लेकर दान-पुण्य किया। सिमरिया धाम स्थित अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम काली धाम मंदिर, श्री मिथिला गंगा मुक्ति पीठ, श्रीरामजानकी आश्रम, पगला बाबा आश्रम, सदाशिव आश्रम, यज्ञ भूमि आश्रम, कबीर मठ समेत सिमरिया गंगातट किनारे मौजूद विभिन आश्रमों व मंदिरों में दिनभर अपने-अपने गुरुओं से आशिर्वाद लेते रहे। इधर, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की देर शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हुई जो गुरुवार को दिन भर जारी रही। श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारे के साथ गंगानदी में डुबकी लगाई। गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धा...