मिर्जापुर, जुलाई 8 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ पर गुरु पूजन के लिए शिष्यों की जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर पूरे आश्रम क्षेत्र को छह जोन व सात सेक्टर में विभाजित किया गया है। छह में जोन में 10 इंस्पेक्टर, 68 उप निरीक्षक, 216 हेड कांस्टेबल, 55 महिला कांस्टेबल, 40 टीपी, 75 होमगार्ड होम गार्ड के जवान और दो फायर ब्रिगेड और तीन सेक्शन पीएसी के जवानों की तैनाती होगी। सक्तेशढ़ चौकी प्रभारी विनोद चौधरी ने बताया कि दो सेक्शन पीएसी के जवान दुर्गाजी मोड़ पर और डेढ़ सेक्शन पीएसी आश्रम के दर्शन हाल के अलावा तीन सेक्शन सिद्धनाथ की दरी, डेढ़ सेक्शन पीएसी महुआरिया मोड़ पर तैनात किए गए हैं। जोन प्रथम के आश्रम के प्रथम द्वार, प्रवचन स्थल, दर्शन हाल, भंडारा, आश्रम के अंदर की कुटिया हेलीपैड आदि सम्मि...