अयोध्या, जुलाई 10 -- अयोध्या। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा के पर्व पर गुरुवार को अध्यात्मिक गुरुओं का पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए शिष्य परम्परा के लाखों श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा पड़ा। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने ब्रह्ममुहूर्त से ही मां सरयू के पुण्य सलिल में डुबकी लगाई। पुनः अपने- अपने गुरुधामों की ओर रुख किया। इन श्रद्धालुओं ने मंत्र दीक्षा प्रदान करने वाले गुरुओं के चरणों में नमन करते हुए फल-फूल-नैवेद्य व द्रव्यादि भेंटकर जीवन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने की कामना की। इसी क्रम में वशिष्ठ कुंड मोहल्ले में स्थित महर्षि वशिष्ठ मंदिर में संत-महंतो व श्रद्धालुओं ने जाकर पूजन किया। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर निर्वाणी अखाड़ा हनुमानगढ़ी में गद्दीनशीन महंत प्रेमदास सहित सभी पट्टियों सागरिया के महंत ज्ञानदास, उज्जैनिया के महंत संतराम दास, बसंति...