बिजनौर, जुलाई 11 -- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बैराज गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बैराज गंगा घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही घाट पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में पवित्र स्नान किया। सनातन प्रेमियों में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। यह दिन गुरुओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का पर्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा जैसी पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी आस्था के साथ गुरुवार को हजारों की संख्या में भक्त बैराज गंगा घाट पहुंचे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट पर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य भी किया। सुरक्षा व्यवस...