कौशाम्बी, जुलाई 10 -- शक्तिपीठ कड़ाधाम स्थित विश्व प्रसिद्ध संत बाबा मलूक साधना आश्रम में गुरुवार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय भक्तों के अलावा दिल्ली से आए शिष्यों ने पूजन-अर्चन किया। इस दौरान संत मलूक दास की समाधि पर फूल-माला चढ़ाया गया। गुरु पूर्णिमा के मौके पर बाबा मलूक दास एवं उनके 14 वें उत्तराधिकारी नानक चंद्र देव की मूर्ति पर श्रद्धाभाव के साथ फूल-माला चढ़ाते हुए उनकी विधिविधान से पूजा की गई। इसके बाद भोग लगाकर बाबा की आरती गाई गई। मूर्ति पूजन के बाद सभी शिष्य संत बाबा मलूक दास के समाधि स्थल पहुंचे। समाधि में पुष्प चढ़ाते हुए धूप बत्ती जलाकर पूजन किया। सभी भक्तों ने बाबा से सुख, शांति एवं सद्बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा आरती के बाद बाबा की शिष्या रेनू सेठी एवं मंजू कोहली द्वारा आश्रम में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्...