बागपत, जुलाई 10 -- गुरुओं को समर्पित पर्व गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ग्रोवेल स्कूल, खत्रीगढ़ी में कुछ अलग ही माहौल नजर आया। शिक्षक अपनी कक्षा में पीछे हाथ बांधकर खड़े हुए थे और 'रोल रिवर्सल' कार्यक्रम के तहत बच्चों ने शिक्षकों की भूमिका निभाई और कक्षा का संचालन किया। सबसे खास रही कक्षा 5-बी की छात्रा निकिता, जो पूरे आत्मविश्वास के साथ शिक्षिका की भूमिका में नजर आईं। स्कूल ड्रेस में अपनी कक्षा अध्यापिका की कुर्सी पर बैठी निकिता के अंदाज में एक परिपक्व शिक्षक की झलक दिखी। उन्होंने न केवल विद्यार्थियों की नोटबुक जांची, बल्कि उनकी शंकाओं को भी सुलझाया। निकिता को इस भूमिका में सहयोग मिला उनकी कक्षा अध्यापिका अदिति शर्मा का, जिन्होंने पास खड़े रहकर उनका मार्गदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता शर्मा ने इस अभिनव आयोजन की सराहना करते ह...